जालंधर, ENS: बीएसएफ कालोनी में युवती ने महिला को मारने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव करके पड़ोसी महिला को युवती से बचाया। इस दौरान लोगों ने युवती को काबू कर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। वहीं पड़ोसी व्यक्ति ने बताया कि उन्हें फोन आया है कि इलाके में पड़ोसी के घर में एक युवती घुस गई है। जिसको लेकर इलाके निवासियों को युवती के घर में घुसने को लेकर मैसेज सभी को भेज दिया जाए। व्यक्ति ने कहा कि उक्त युवती काफी गलत शब्दावली का इस्तेमाल कर रही थी। इस दौरान उससे पूछा गया कि वह क्या करने आई है, तो युवती ने कहा कि वह पैसे लेने के लिए आई है। व्यक्ति ने कहा कि वह यह नहीं बता रही कि किस चीज के वह पैसे लेने के लिए आई है।
व्यक्ति ने बताया कि घर में आंटी नीचे बैठी हुए थे, लेकिन युवती घर में सीधा ऊपर चली गई और शूज उतार कर रख दिए, जिसके बाद वह नंगे पांव नीचे आई और पर्दे के पीछे छिप गई। व्यक्ति ने कहा कि ऐसे में उक्त युवती की मंशा लूटपाट करने और मारने के इरादे की थी। व्यक्ति ने कहाकि इस समय घर में कोई व्यक्ति नहीं होता, क्योंकि महिला का बेटा काम पर गया हुआ है और उनका पति इस दुनियां में नहीं है। व्यक्ति ने कहाकि युवती और उसकी मां अकसर उनके पड़ोसियों के घर आते जाते रहते है। युवती की मां ने इस बारे कोई अभी तक जानकारी नहीं दी है। वहीं व्यक्ति ने बताया कि युवती ने एक्टिवा की नंबर प्लेट टेप के जरिए छिपाई हुई थी।
वहीं आरोप है कि युवती ने घर की मालकिन का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश भी की। जिसके बाद वह महिला को घसीटकर ले गई। इस दौरान महिला के कुछ चोटे भी आई है। वहीं महिला का शोर सुनकर सभी इलाका निवासी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान थाना 2 की पुलिस को घटना की शिकायत दे दी गई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस युवती को काबू करके थाने ले गई। वहीं महिला नीता गुप्ता ने कहा कि बेटा ड्यूटी पर गया हुआ था। इस दौरान महिला ने घटना की सूचना बेटे को फोन के जरिए दी। जिसके बाद बेटे ने पड़ोसियों को घर में पहुंचने के लिए कहा। महिला ने कहा कि युवती और उसकी मां घर पर आई। जिसके बाद महिला बाहर से कड़ी पत्ता तोड़ने के लिए चली गई। महिला ने कहा कि इस मामले के बाद महिला चली गई।
महिला ने कहा कि वह दरवाजा बंद करके बेटे से बात करने लगी और बेटे ने कुछ पेपर निकालने के लिए उन्हें कहा। महिला ने कहा कि वह जैसे ही पेपर लेने के लिए कमरे में गई तो पर्दे के पीछे युवती छिपी हुई थी और उसने उसे मुंह और गर्दन से पकड़ लिया। महिला ने कहा कि हिम्मत दिखाते हुए उसने भी युवती का मुंह पकड़ लिया। जिसके बाद वह घसीटकर बाहर तक ले गई। महिला का आरोप है युवती ने मारने की नीयत से उस पर हमला किया था। हादसे में महिला को चोटे भी आई है। महिला ने बताया कि युवती की मां के साथ वह काफी समय से टैगोर अस्पताल में नौकरी करते थे। लेकिन पहली बार है कि उक्त महिला की बेटी ने ऐसे उस पर हमला कर दिया।