जालंधर, ENS: निजातम नगर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां पीड़ित परिवार की ओर से देर रात धरना लगाकर हंगामा किया गया। पीड़ित परिवार का कहना है कि उनका St. Soldier School स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ता बच्चा लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि सुबह स्कूल के लिए निकले 9वीं कक्षा का बच्चा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। वहीं घटना बारे बच्चे के परिजनों का कहना है कि उनका बच्चा सुबह स्कूल गया था, लेकिन शाम को जब हमारा बचा घर नहीं पहुंचा तो उन्होंने उसे ढूंढने के लिए तलाश करनी शुरू की। स्कूल में पता करने पर उन्हें पता चला कि उनका बच्चा स्कूल ही नहीं पहुंचा। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनका पिता ने खुद बच्चे को स्कूल के अंदर जाते हुए देखा था, लेकिन प्रशासन स्कूल में बच्चे के सुबह से ना आने का ही कह रहा है।
पीड़ित का आरोप है कि वह स्कूल प्रशासन से कैमरे दिखाने को लेकर कह रहे है, लेकिन वह कैमरे भी नहीं दिखा रहे। वहीं घटना संबंधी पुलिस को सूचित कर दिया गया है तथा पुलिस का कहना है कि सभी थानों में बच्चे की गुमशुदगी बारे बता दिया गया है तथा कल सुबह इस कार्रवाई होगी। जिसके बाद परिजनों व मोहल्ला वासियों में रोष पनप गया है। परिजनों ने देर रात स्कूल के बाहर जमकर हंगामा किया। लोगों का कहना है कि बच्चे के लापता होने के मामले में पीड़ित परिवार काफी दुखी है और मोहल्लावासी पीड़ित परिवार के साथ हंगामा करने के लिए पहुंचे। वहीं एक व्यक्ति ने आरोप लगाए है कि स्कूल प्रशासन ने एक अन्य बच्चे को फीस ना होने के कारण 3 घंटे तक क्लास से बाहर रखा गया।
वहीं बच्चे की माता ने कहा कि उनकी प्रिया मेडम से फीस को लेकर बात हुई थी और उन्होंने कहा कि मेडम को पैसे कुछ दिनों तक देने के लिए कह दिया था। लेकिन फिर भी स्कूल प्रशासन ने 3 घंटे तक क्लास के बाहर उसे रखा। उन्होंने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है। जिसके बाद एक अन्य पीड़ित ने आरोप लगाए है कि एक साल हो गया उनकी बच्ची को St. Soldier School में करंट लग गया था। जिसके बाद वह अब स्कूल जाने से डरती है। एक साल हो गया उसके बच्चे की पढ़ाई खराब हो गई है। मोहल्ला वासियों ने स्कूल प्रशासन की इन लापरवाही को लेकर देर रात जमकर हंगामा किया। इस मामले को लेकर स्कूल मैनेजमेंट से संपर्क करना पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया। अगर वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उनका पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा।