जालंधर, ENS: थाना नंबर छह के तहत गुरु रविदास चौक स्थित एक प्लाट में खड़े ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की 9 बैटरियां चोरी हो गईं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामले की जानकारी देते हुए नगर निगम के ठेकेदार आकाश के भाई करण ने बताया कि गुरु रविदास चौक के पास उनका एक प्लाट है।
उसकी गाड़ियों से 9 बैटरियां गायब थीं। करन ने बताया कि करीब 2 लाख रुपये की बैटरियां चोरी हुई हैं। थाना नंबर 6 की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।