जालंधर,ENS: मुख्यमंत्री भगवंत मान 9 सितंबर को जालंधर में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान पंजाब पुलिस में नए भर्ती हुए 500 सब-इंस्पेक्टरों को नियुक्ति पत्र देंगे। हालांकि 560 पद भरे गए, लेकिन 60 ऐसे अभ्यर्थी हैं जो विभिन्न कारणों से ज्वाइन नहीं कर रहे हैं। बता दें कि ‘आप’ सरकार के दौरान सब-इंस्पेक्टरों की यह पहली भर्ती है। इससे पहले कैप्टन सरकार के दौरान 2021 में ऐसी भर्ती हुई थी। सूत्रों के मुताबिक, ड्रग्स, गैंगस्टर और दूसरे बुरे तत्वों समेत कई अन्य मामलों के लिए जरूरी पुलिस बल पहले से ही कम है।
हर महीने करीब 125 पुलिसकर्मी रिटायर हो रहे हैं। इनमें से कुछ लोग समय से पहले सेवानिवृत्ति भी ले रहे हैं। ऐसे में पुलिस विभाग में अनुभवी जांच अधिकारियों की कमी होने लगी है। यह अलग बात है कि नई फोर्स में भले ही पहले से ज्यादा पढ़े-लिखे और आईटी एक्सपर्ट पुलिसकर्मी आ रहे हैं, लेकिन जांच समेत कई अन्य क्षेत्र भी अनुभव पर निर्भर हैं। पिछली सरकारों के दौरान हालांकि पुलिस में मुख्य रूप से 5 साल में एक या दो बार भर्ती की जाती थी, लेकिन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हर साल 2000 सिपाहियों और 500 सब इंस्पेक्टरों की भर्ती करने की घोषणा की है।