जालंधर : नशीले पदार्थ और 30 ग्राम हेरोइन सहित 4 गिरफ्तार

जालंधर : नशीले पदार्थ और 30 ग्राम हेरोइन सहित 4 गिरफ्तार

जालंधर (ENS): थाना रामामंडी की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । आरोपी की पहचान राजपाल उर्फ पाली निवासी गुरु रविदास कॉलोनी, रामा मंडी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई मनजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान नंगलशामा चौंक के पास मौजूद थे। जहां उन्हें ख़ाली प्लॉट की तरफ से एक नौजवान निकलता दिखाई दिया जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे 210 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी  के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शरु कर दी है।   

इसी तरह थाना 4 की पुलिस ने एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया  है। आरोपी की पहचान नितिन सहोता निवासी महेन्द्रू  मुहल्ला नजदित भगवान वाल्मीकि गेट के रूप में हुई है। थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एसआई सुरजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर ही आरोपित नितिन को सिक्का चौक से 25 ग्राम हेरोइन के साथ  गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसी तरह थाना आदमपुर की पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5  ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों  की पहचान रमन उर्फ काला निवासी मुहल्ला बेगमपुरा और चमकौर सिंह सगरां मुहल्ला  के रूप में हुई है। थाना प्रभारी एस आई मनजीत सिंह ने बताया कि  पुलिस पार्टी  हरिपुर रोड पर मौजूद थी। तभी उक्त आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते दिखाई दिए जब पुलिस रुकने का इशारा किया तो भगाने की फ़िराक में मोटरसाइकिल  नीचे गिर गया। पुलिस ने दोनों को काबू कर  जब उनकी तलाशी ली तो 5 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।