जालंधर (ENS): देहात सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो नशा तस्करों को एक किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शाहिद अली निवासी बरेली उत्तर प्रदेश और समीर अहमद के रूप में हुई है। डीएसपी लखवीर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी पुष्प बाली टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना पतारा के आस पास के इलाके दो नशा तस्कर अफीम की सप्लाई का कारोबार रहे हैं। जिस पर करवाई करते हुए पुलिस ने उक्त आरोपीयो को 500- 500 ग्राम अफीम के साथ काबू कर लिया गया।

इसी तरह थाना बिलगा की पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान जतिंदर उर्फ राजू निवासी बिलगां के तौर पर हुई है। थाना प्रभारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि नाकेबंदी के दौरान उक्त आरोपी बाइक पर सवार था। जिसकी तलाशी लेने पर 3 ग्राम हेरोइन और 90 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।