जालंधर, ENS: नकोदर पुलिस ने पटियाला जिले की रहने वाली 3 महिला स्नैचरों को काबू किया है। इन्होंने बाबा मुराद शाह के दरबार में माथा टेकने जम्मू-कश्मीर से आई एक महिला के गले से सोने की चेन छीन ली थी। लेकिन महिला ने उन्हें पहचान लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने जब तीनों को पकड़ कर थाने में पूछताछ की तो इनसे चेन बरामद हो गई। नकोदर के डीएसपी हरजिंदर सिंह ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के अखनूर से महिला शक्ति देवी अपने परिवार के साथ यहां पर धार्मिक स्थानों पर माथा टेकने के लिए आई थी। इसी दौरान उसके गले से महिला ने चोन झपट ली। इसकी शिकायत उन्होंने वहां गश्त पर निकले एएसआई कुलविंदर सिंह और सीनियर कॉन्स्टेबल पुष्पिंदर सिंह से की।
शिकायत पर पुलिस ने जिन तीन महिलाओं पर शक्ति ने शक जाहिर किया था उन्हें थाने में तलब किया गया। थाने में जब सख्ती के साथ महिला स्टाफ ने पूछताछ की तो छीनाझपटी करने वाली महिलाएं टूट गईं। उन्होंने मान लिया कि गले से चेन झपटी थी। पकड़ी गई महिलाओं की पहचान सत्या उर्फ सुरजीतो निवासी लंगडड़ोई (पटियाला), गोमा उर्फ गोमो निवासी शेर माजरा (पटियाला) और टेत कौर उर्फ अंग्रेजो निवासी खेड़ी गिल्ला (भवानीगढ़, संगरूर) के रूप में हुई है।
डीएसपी ने कहा कि महिलाओं से पूछताछ जारी है। यह महिलाएं अलग-अलग स्थानों पर जहां पर लोगों की भीड़ होती है वहीं पर जाकर वारदातों को अंजाम देती हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गिरोह के रूप में काम करती है और इनसे पूछताछ कर अन्य वारदातों का पता लगाने के साथ-साथ इनके गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा रहा है।