जालंधर/हर्ष कुमारः थाना सदर नकोदर की पुलिस ने सोने का काम करने वाले सुनार से 8 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान बबी पुत्र सोहनलाल निवासी गांव वाठ नूरमहल, बलविंदर कुमार उर्फ विक्की पुत्र हंसराज उर्फ करमचंद निवासी रविदास पूरा मेहतपुर और अमनप्रीत सिंह उर्फ अपना पुत्र बूटा बूटा सिंह निवासी खुरशैदपुर, नकोदर के रूप में हुई है।
एसपीडी सरबजीत सिंह बाहिया और क्राइम ब्रांच के प्रभारी पुष्प बाली ने बताया कि थाना सदर नकोदर के प्रभारी इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह को अरविंदर कुमार निवासी गुरु नानक पुरा नकोदर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ लोग उसे धमकी भरे कॉल कर उससे 8 लाखों रुपए की फिरौती मांग रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने टेक्निकल टीम के साथ मिलकर तीन व्यक्तियों को कपूरथला रोड उगी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद कर लिए है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल किया जाएंगा ताकि आरोपियों से और बड़े खुलासे हो सके। बता दें कि पुलिस जांच में सामने आया कि कपड़ा व्यापारी टिमी चावला और उसके गनमैन की हत्या के बाद नकोदर में सभी व्यापारी डरे हुए है, जिसका फायदा उठाते हुए यह लोग भोले वाले लोगों को डरा कर उनसे फिरौती मांग रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार यह सभी लोग लेबर का काम करते थे, फिरौती मांगने का काम उन्हें आसान लगता था, जिस कारण से इस राह पर चल पड़े थे।