जालंधरः थाना सदर की पुलिस ने लूटपाट के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से एक बाईक, दो तेजधार हथियार और एक मोबाइल बरामद किया गाय है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों की पहचान मिठ्ठापुर निवासी कमल राम, मोहल्ला ईदगाह निवासी विशाल उर्फ बावा और गांव अल्लीपुर निवासी सौरभ के रूप में हुई है।
थाना सदर के अधिकारी गुरविंदर सिंह को सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी लोगों को तेजधार हथियार के बल पर लूट का शिकार बनाते है जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके पास वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाला बाइक ओर तेजधार हथियार और एक मोबाइल बरामद किया है।