जालंधर, (ENS): देहात थाना बिलगां की पुलिस ने दंपति को नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान नरेंद्र सिंह उर्फ सोनू निवासी सगोंवाल थाना बिलगां और रेशमा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी महेंद्रपाल ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई सतपाल पुलिस पार्टी सहित गश्त के दौरान थाना बिलगां से खोखेवाल की तरफ जा रहे थे, तभी सूचना के आधार पर कार सवार दंपति को रोक कर तलाशी ली। तो उनके कब्जे से 20 किलो चूरा पोस्त बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी ताकि यह पता चल सके कि सप्लाई कहाँ से लेकर आए थे और कहां देने जा रहे थे।