जालंधर, ENS: बस्ती शेख अड्डा चौक के पास मंदिर की प्रधानगी को लेकर विवाद होने का मामला सामने आया है। दरअसल, थाना 5 के अंतर्गत बस्ती शेख अड्डे के इलाके में महर्षि भगवान वाल्मिकी मंदिर में प्रधानगी को लेकर 2 पक्षों में खूनी झड़प हो गई। इस घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। थाना 5 की पुलिस और एसीपी वेस्ट हर्षप्रीत सिंह मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। भगवान वाल्मीकि मंदिर के प्रधान को ऋषि सहोता ने बताया कि मंगलवार शाम करीब साढ़े 5 बजे उनका भाई सूरज सहोता, लक्की थापर और गगन थापर मंदिर के दफ्तर में बैठे थे।
इसी दौरान दर्जन से अधिक हथियारबंद लोगों ने उन पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले के दौरान सूरज सहोता सहित 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं दूसरे पक्ष के बिशनदास सहोता ने कहा कि वह मंदिर के पूर्व प्रधान है। उन्होंने मंदिर में आने वाले मोहल्ले के लोगों ने शिकायत दी थी कि बाहर के लोग आकर मंदिर में शरारत करते हैं, जिसके चलते वह मंदिर के कार्यालय में गए तो कार्यालय में बैठे लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। एसीपी हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि मंदिर के प्रधानगी को लेकर विवाद चल हुआ है। उनकी टीम जांच में जुट गई है और वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।