जालंधर, ENS: थाना रामामंडी की पुलिस ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 ग्राम हेरोइन नामक पदार्थ बरामद किया है। गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान कमलजीत सिंह उर्फ़ कमल निवासी हरनामदास पूरा और प्रदीप कुमार उर्फ़ दीपू निवासी रेलवे कालोनी के रूप में हुई है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई मनजिंदर सिंह पुलिस पार्टी सहित नाकेबंदी के दौरान नागलशामा चौंक के पास मौजूद थे।
जहां उन्हें होशियारपुर की तफर से 2 नौजवान स्कूटरी पर सवार हो कर आते हुए दिखाई दिए। इस दौरान उक्त युवक वहां पर लगी नाकाबंदी देखकर भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें नाके पर मौजूद पुलिस मुलाजिमों ने रोककर काबू कर लिया। इस दौरान जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो कमलजीत के कब्जे से 65 ग्राम और प्रदीप से 35 ग्राम हेरोइन नामक पदार्थ बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शरु कर दी है।
