जालंधर, ENS: एसएसपी अंकुर गुप्ता के दिशा-निर्देशों पर शाहकोट पुलिस के इंस्पेक्टर अमन सैनी की टीम ने स्विफ़्ट गाड़ी पर जाली नंबर प्लेट लगाकर घूमने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इकबाल सिंह पुत्र पशोर सिंह और अनमोल प्रीत सिंह पुत्र सुखदेव सिंह निवासी जिला मोगा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर ने बताया कि एएसआई सलविंदर सिंह पार्टी के साथ तहसील मोड़ शाहकोट के पास मौजूद थे।
इस दौरान उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि इकबाल सिंह और अनमोलप्रीत सिंह स्विफ्ट गाड़ी की नंबर प्लेट पर काली टेप लगाकर जाली नंबर पीबी 05 एएम 5141 सहित घूम रहे है, जबकि गाड़ी का असली पीबी 08 एएम 5747 नबंर है। जिन्हें नाके पर रोककर जांच की गई। जिसके बाद जाली नंबर प्लेट सहित दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ जारी है, पूछताछ के दौरान बड़े खुलासे होने की संभावना है।