84 लाख की ड्रग मनी, 2 लग्जरी कारें और ट्रक बरामद
जालंधर, (ENS): पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के दिशा निर्देशों पर CIA स्टाफ की पुलिस ने पंजाब में अब तक की सबसे बड़ी हेरोइन की खेप पकड़ी थी। जिसमे पुलिस ने 48 किलो हेरोइन सहित 3 तस्करो को गिरफ्तार किया था।
इस मामले की तह तक जाते हुए कमिशनरेट पुलिस ने इस सिंडिकेट के 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो लग्जरी कारों और एक ट्रक के साथ 84 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस ने आपूर्तिकर्ताओं, खरीदारों, हवाला ऑपरेटरों जैसी विभिन्न भूमिकाओं में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।