लॉरेंस बिश्नोई की वीडियो कॉल के बाद एजेंसियां हुई अलर्ट
मोहालीः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में जेल में लॉरेंस की इंटरव्यू का मामला थमा नहीं है, अब जेल में बंद लॉरेंस की एक ओर वीडियो सामने आई है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में लॉरेंस पाकिस्तान के कुख्यात माफिया डॉन शहजाद भट्टी से बात करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो कॉल के जरिए लॉरेंस भट्टी को ईद की बधाई दे रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि यह वीडियो 16 जून का है। अभी इसको लेकर पुलिस का कोई औपचारिक बयान नहीं आया है। लॉरेंस इस वक्त गुजरात की जेल में बंद है। ऐसे में उसकी वीडियो कॉल से एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं।
पुलिस के मुताबिक इस वक्त गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की अहमदाबाद जेल में बद है। वहीं से उक्त वीडियो कॉल पाकिस्तान के अंडरवर्ल्ड डॉन भट्टी के साथ किया है। पिछले साल लॉरेंस को सितंबर माह में गुजरात लेकर जाया गया था। वीडियो कॉल में साफ देखा जा सकता है कि लॉरेंस भट्टी के बात कर रहा है और कह रहा है कि आपको ईद मुबारक हो। इस पर भट्टी ने कहा- पाकिस्तान में ईद आज नहीं, बल्कि कल मनाई जाएगी। जिसके बाद लॉरेंस ने जवाब दिया कि फिर तो आपको मैं कल ही ईद की मुबारकबाद दूंगा।
करीब 19 सेकंड की उक्त वीडियो कॉल दैनिक भास्कर के पास मौजूद है। वीडियो कॉल से पता चल रहा है कि उक्त वीडियो कॉल सिग्नल ऐप के जरिए किया गया है। सिग्नल ऐप से ही लॉरेंस अपना सारा सूचना तंत्र चला रहा है। क्योंकि सिग्नल ऐप को ट्रैक करने में दिक्कत आती है। बता दें कि जिस कुख्यात माफिया डॉन शहजाद भट्टी से लॉरेंस बात कर रहा है, वह पाकिस्तान में हत्या, भू माफिया, हथियारों की तस्करी सहित कई संगीन मामलों में नामजद है।शहजाद भट्टी कोई आम गैंगस्टर नहीं, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भट्टी की पकड़ है। भट्टी का नेटवर्क अमेरिका, कनाडा, पाकिस्तान दुबई सहित अन्य देशों में भी चलता है। भट्टी अपने आका फारुक खोखर के साथ मिलकर अपना सारा नेटवर्क चलाता है।