ऊना/सुशील पंडित: जय भवानी ड्रामाटिक क्लब हिंडोला द्वारा रविवार को विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लेकर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया तथा प्रभु श्रीराम जी के भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लब के चेयरमैन दिलवर सिंह ने बताया कि गांव चंगर हिंडोला में प्रतिवर्ष रामलीला का आयोजन किया जाता है और इस भव्य व सफ़ल आयोजन के उपरान्त समस्त गांववासियों मिलकर भंडारे का आयोजन करवाते हैं।
तथा इस मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा क्षेत्र में सुख शान्ति व समृद्धि हेतु ब्रह्मौती मंदिर में भगवान ब्रह्मा जी की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर चेयरमैन दिलवर सिंह के अलावा विक्रम सिंह, जसवंत सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बिपिन कुमार, अशोक कुमार, विक्रम सिंह, सागर, संजय कुमार, राकेश कुमार, लखवीर सिंह, रणवीर सिंह, अजीत सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।