मुंबईः महाराष्ट्रा में हिंदी भाषा के हो रहे विरोध को लेकर किन्नर समाज की जगतगुरु हेमांगी सखी का बयान सामने आया है। उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की मराठी भाषा का खंडन करते कहा कि हिंदी भाषा राष्ट्र भाषा है और हिंदी भाषा के लोगों को मरना पीटना बहुत गलत है मैं इसकी निंदा करती हूं, किन्नर समाज की जगतगुरू हिमांगी सखी ने कहा कि बाला साहब ठाकरे ने कभी लोगों को मारपीट कर हिंदी भाषा बोलने के लिए नहीं लगाया है।
हिंदी भाषा राष्ट्रीय भाषा है, जो इसका विरोध करता है वह राष्ट्र का विरोध करता है। वह पूरे भारतवर्ष का विरोध करता है। हिंदू भाषा का विरोध करने की बजाय हमें इंग्लिश भाषा का विरोध करना चाहिए।