काबुल: पाकिस्तान और अफगान तालिबान में एक बार फिर सैन्य संघर्ष हुआ है। सोमवार देर रात कंधार प्रांत की सीमा पर तालिबान और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर रात को हमला कर दिया। अफगान सेना ने 3 घंटे के ऑपरेशन में हेलमंड के बहरामचा के शकीज, बीबी जानी और सालेहानू इलाकों में कार्रवाई की। अफगानिस्तान ने देर रात डूरंड लाइन के पास कई पाकिस्तानी बॉर्डर पोस्ट पर गोलाबारी की। डूरंड लाइन पर हुई झड़पों के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण बने हुए हैं।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव अब जंग में बदल गया है। काबुल में एयरस्ट्राइक के कुछ समय बाद ही अफगानिस्तान ने बदला ले लिया। अफगान सेना ने पाकिस्तान की सैन्य चौकियों पर एक के बाद एक कई विध्वंसक हमले किए। ये गोलाबारी काबुल पर हुए पाकिस्तानी हवाई हमले के जवाब में की गई। पाकिस्तान बॉर्डर के पास पूरी रात रॉकेट, मोर्टार और हैवी मशीनगनों की आवाजें गूंजती रहीं।
हेलमंड, पक्तिया, खोश्त और नंगरहार इलाकों में पाकिस्तान और अफगान सेना के बीच भीषण बमबारी हुई। पाकिस्तानी फ्रंटियर कॉपर्स की पोस्ट पर भीषण तबाही हुई। कुनार और हेलमंद में भी पाक की कई चौकियां तबाह हुई। कुर्रम, नंगरहार, कुनार समेत 7 चौकियों पर तबाही मचाई। एक सुरक्षा सूत्र ने बीबीसी उर्दू को बताया कि पाकिस्तान-अफगान सीमा पर अंगूर अड्डा, बाजौर, कुर्रम, दिर, चितराल और बर्माचा समेत कई इलाकों में फायरिंग हुई। अमू टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ये झड़पें खुरवाक ज़िले के सरलाट इलाके और शोराबक जिले में हुईं, जो दोनों पाकिस्तान की सीमा के पास हैं।
हताहतों या क्षति के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि दोनों पक्षों ने लड़ाई के दौरान हल्के और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। न तो तालिबान और न ही पाकिस्तानी अधिकारियों ने इस घटना पर कोई टिप्पणी की है। बता दें कि इससे पहले यह झड़प शनिवार रात सीमावर्ती इलाकों में हुई इसी तरह की दूसरी सैन्य झड़पों के बाद हुई है। तालिबान ने दावा किया कि उसने 58 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराया है और उनके 25 सैन्य चौकियों पर कब्जा कर लिया गया। हालांकि, पाकिस्तानी सेना ने कहा कि इस लड़ाई में तालिबान और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान सहित उसके सहयोगी समूहों के लगभग 200 लड़ाके मारे गए।
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान-अफगान सीमा पर तालिबान के हमले के बाद इस्लामाबाद और काबुल के बीच “कोई संबंध” नहीं है। ख्वाजा आसिफ ने कहा, “अभी गतिरोध बना हुआ है। आप कह सकते हैं कि कोई सक्रिय शत्रुता नहीं है, लेकिन माहौल शत्रुतापूर्ण है। आज की स्थिति में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कोई संबंध नहीं है।” पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच शत्रुता “किसी भी समय” फिर से शुरू हो सकती है, और उन्होंने कहा कि “हम अपनी सतर्कता कम नहीं कर सकते।”