नई दिल्ली: देश में रोज कई लोग ट्रेन से सफर करते हैं। यदि आप भी ट्रेन की ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाने की योजना बना रहे हैं तो अब सावधान हो जाएं क्योंकि आईआरसीटीसी ने एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव लागू कर दिया है। नए नियमों के अंतर्गत अब आधार वेरिफिकेशन करवाए बिना तय समय से पहले रिजर्व टिकट बुक करना मुश्किल हो जाएगा। यह बदलाव खासतौर पर 60 दिन से पहले खुलने वाली एडवांस रिजर्वेशन बुकिंग पर लागू किया गया है।
5 जनवरी से लागू हो चुका है नियम
आईआरसीटीसी के नए नियमों के अनुसार, 5 जनवरी से वही लोग सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक ही टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड है। जिन यात्रियों का आधार अभी तक लिंक नहीं होगा वो इस समय के स्लॉट में टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। ऐसे यूजर्स को शाम 4 बजे के बाद ही रिजर्वेशन की परमिशन मिलेगी। वहीं पहले आधार वेरिफाइड यूजर्स को सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक टिकट बुक करने का मौका मिलता था। बाद में यह समय बढ़ाकर 24 घंटे का कर दिया गया परंतु अब इसको 8 घंटे का कर दिया गया है। इसका अर्थ है कि आधार वेरिफाइड यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने का ज्यादा मौका मिलेगा।
तीन चरणों में किया गया लागू
भारतीय रेलवे की ओर से यह नियम तीन चरणों में लागू किए गए हैं। इसमें पहला चरण 29 सितंबर 2025 से लागू हुआ है। जब बिना आधार लिंक अकाउंट वाले यूजर्स के लिए सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बुकिंग बंद कर दी गई थी। इसके बाद दूसरा चरण 5 जनवरी से लागू हुआ है। जब यह समय बढ़ाकर सुबह 8 से शाम 4 बजे कर दिया गया है। इसके बाद तीसरा चरण 12 जनवरी से लागू होगा। इसमें बिना आधार लिंक अकाउंट वाले लोग सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
इस वजह से लिया गया फैसला
रेलवे का यह कहना है कि इसका मकसद यही यात्रियों को कंफर्म टिकट देना और दलालों व फर्जी अकाउंट्स पर लगाम लगाना है। आधार वेरिफिकेशन से बुकिंग प्रक्रिया ज्यादा अच्छी होगी और ओपनिंग डे पर आम यात्रियों को टिकट मिलने की भी संभावना बढ़ेगी। इस बदलाव का असर सिर्फ ऑनलाइन टिकट बुकिंग पर होगा। रेलवे काउंटर यानी की विंडो से टिकट बुकिंग के नियमों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है हालांकि काउंटर से टिकट लेते समय भी अब ओटीपी वेरिफिकेशन की जरुरत पड़ेगी। इसके लिए मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करवाना जरुरी होगा।
इन लोगों को होगा फायदा
इस नियम से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिन्होंने पहले ही अपना आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक करवा लिया है। एडवांस रिजर्वेशन पीरियड खुलते ही अब वही यूजर टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार वेरिफिकेशन पूरा होगा। इससे कंफर्म टिकट मिलने की संभावना भी पहले से ज्यादा बढ़ेगी।
