स्पोर्ट्सः इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 जल्द ही फिर से शुरू हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार बाकी मैचों का शेड्यूल रविवार को जारी किया जा सकता है क्योंकि भारत और पाकिस्तान ने संघर्षविराम पर सहमति जताई है। हालांकि इसे पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में तोड़ दिया था।
बीसीसीआई के एक सूत्र के अनुसार उम्मीद जताई है कि धर्मशाला को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर क्रू को वहीं रहने के लिए कहा गया है। टीमों के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक विदेशी खिलाड़ियों को वापस खेलने के लिए मनाना है। पाकिस्तान के साथ तनाव के कारण 9 मई को IPL 2025 सस्पेंड करना पड़ा था। तब BCCI ने कहा था कि देश इस समय युद्ध की स्थिति में है और ऐसे में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ठीक नहीं है। अब पाकिस्तान के साथ सीजफायर समझौता हो चुका है। ऐसे में लीग के बचे हुए मुकाबले कराने को लेकर BCCI मंथन कर रहा। अगले 48 घंटों में इस पर कोई फैसला लिया जा सकता है।