टेक्नोलॉजी: ऐप्पल ने इस साल फिर बाजी मार ली है। कंपनी का आईफोन 16 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। इस आईफोन ने एंड्रॉयड, स्मार्टफोन को भी पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। इससे यह पता चलता है कि भारत में अब लोग आईफोन ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आईफोन 16 2024 में लॉन्च हुआ था। तभी से लेकर अभी तक इसकी बिक्री भारत में काफी ज्यादा हुो रही है।
2025 में सबसे ज्यादा हुई आईफोन 16 की बिक्री
एक रिसर्च के अनुसार, 2025 के 11 महीनों में ऐप्पल ने आईफोन 16 की 65 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस लिस्ट में दूसरेन नंबर पर वीवो का Y29 5G रहा है। इसमें करीबन 47 लाख यूनिट्स बेची हैं। एंड्रोयडर आईफोन में यह कीमत इस वजह से हैरान करने वाली है क्योंकि आईफोन 16 की कीमत वीवो Y29 5G के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। आमतौर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन की लिस्ट में एंट्री मिड लेवल फोन का दबदबा ही होता है पर इस बार कुछ और ही हालात दिखे। ऐप्पल का ही आईफोन 15 इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है। इस साल भारत में बेचे गए कुल स्मार्टफोन में 8 प्रतिशत सिर्फ आईफोन 16 और आईफोन 15 थे।
आईफोन 16 में ये है खासियत
एप्पल ने आईफोन 16 सितंबर 2024 में लॉन्च किया था। इसकी खास बात यह है कि इसमें 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले है। A18 प्रोसेसर वाला यह आईफोन मल्टीटास्किंग और ऐप्पल इंटेलीजेंस फीचर्स को आसानी से हैंडल करेगा। हाई परफॉर्मेंस के साथ-साथ यह प्रोसेसर एफिशिएंट और अपकमिंग सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए कंपेटिबल भी है। इसके अलावा 48MP, 12MP डुअल कैमरा सेटअप है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें फ्रंट का 12एमपी का कैमरा है। बैटरी भी इसकी काफी अच्छी है। फुल चार्जिंग पर यह आईफोन 22 घंटे का वीडियो प्लेबैक को सपोर्ट करता है।
भारतीयों की पहली पसंद बना आईफोन
पिछले कुछ समय से भारतीय लोगों को आईफोन काफी पसंद आ रहे हैं। वहीं ऐप्पल की कंपनी भी भारत पर फोकस बना रही है। कंपनी ने चीन से अपनी असेंबली लाइन्स भारत में शिफ्ट कर ली है। इससे कंपनी का भारत में इंपोर्ट रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है। इसके अलावा ऐप्पल ने अब इस साल में बेंगलुरु, पुणे और नोएडा में अपने तीन नए स्टोर भी खोले हैं।