जालंधर, ENS: इंटरनेशनल बॉडी बिल्डर वरिंदर सिंह घुम्मन का कुछ दिन पहले अस्पताल में उपचार के दौरान हार्ट अटैक आने से निधन हो गया था। वहीं घुम्मन की अंतिम अरदास 23 अक्टूबर वीरवार को मॉडल टाऊन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में की जा रही है। घुम्मन की अंतिम अरदास में जहां राजनीति नेता परिवार के साथ दुख सांझा करने पहुंचे, वहीं कई कलाकारों ने परिवार के साथ सवेंदना प्रगट की। इस दौरान फिल्मी अदाकार सरदार सोही सिंह और कैंट के विधायक परगट सिंह भी घुम्मन की अंतिम अरदास में शामिल हुए।
अदाकार सरदार सोही सिंह ने वरिदंर घुम्मन के किस्सों को याद करते हुए कहाकि कबड्डी के मैच रंधावा सिंह करवाते है। उन्होंने बॉडी बिल्डर वरिंदर घुम्मन को लेकर जिक्र किया था और फिल्म में उसे लेने की बात की। जिसके बाद जब उन्होंने वरिंदर से मुलाकात की तो वह खुद उसका शरीर देखकर हैरान रह गए। उन्होंने कहा कि वरिंदर को मुंबई फिल्म के लिए लेकर गए। वहां किराये का फ्लैट लेकर उसे 2 माह तक रखा और उसे ट्रेनिंग दी।
उन्होंने कहा कि वरिंदर सिंह घुम्मन को भी फिल्म में काम करने की काफी रूचि थी। कबड्डी खिलाड़ी को अपने शरीर का काफी ध्यान रखना पड़ता है। ऐसे में मुबंई में घुम्मन के एक्टर की ट्रेनिंग उन्होंने दी। सोही ने बताया कि वह घुम्मन को डबिंग के बारे में ट्रेनिंग दे रहे थे। इस दौरान वह काफी समय तक डबिंग करवाते समय शब्द को लेकर फंस गए और घुम्मन के मुंह में हाथ डालकर उसे शब्द की ट्रेनिंग दी। इस दौरान घुम्मन को पूछा कि उसे गुस्सा नहीं आता कि वह उसके मुंह में हाथ डालकर शब्दों को लेकर ट्रेनिंग दे रहे है। उन्होंने कहा कि घुम्मन ने बताया कि वह उसके गुरू हैं ऐसे में वह उसे गलत राह पर नहीं ले जा रहे, जिसके कारण उसे गुस्सा नहीं आता।
वहीं मोहिंदर सिंह केपी ने मीडिया ने कहा कि भेदभरे हालात में वरिंदर की मौत हो गई। उन्होंने वरिंदर की मौत को भेदभरा हालात इसलिए बताया कि वह इतने बड़े अस्पताल में कंधे का छोटा ऑपरेशन करवाने के लिए गया था, लेकिन वहां पर उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। केपी ने कहाकि उसके परिवार का घुम्मन परिवार के साथ काफी पुराना नाता है। घुम्मन की रहस्मयी मौत को लेकर अभी तक कोई जांच नहीं हुई है। ऐसे में उन्होंने सरकार से घुम्मन की मौत को लेकर गहनता से जांच करके असल सच सबके सामने लाने की अपील की है।