ऊना /सुशील पंडित: आज अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय, बंगाणा में रेड रिबन क्लब, एनएसएस, एनसीसी तथा रोवर-रेंजर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस अत्यंत उत्साह एवं जागरूकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रेड रिबन क्लब की नोडल ऑफिसर किरण कुमारी तथा एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सिकंदर नेगी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर रहे, जिन्होंने एड्स जागरूकता हेतु आयोजित विशाल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर आस-पास के क्षेत्रों में एड्स के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से निकाली गई। अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता तथा कविता-पठन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कल्पना ने प्रथम, तन्वी ने द्वितीय तथा आशीष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कविता पठन प्रतियोगिता में अभिषेक शर्मा ने प्रथम तथा तनुज ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. रमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए एड्स से संबंधित जागरूकता, रोकथाम तथा सामाजिक जिम्मेदारी पर विशेष रूप से बल दिया। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज में एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने में सक्रिय भूमिका निभाएँ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में सभी इकाइयों के स्वयंसेवकों तथा अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों एवं समुदाय में एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा स्वस्थ और सुरक्षित समाज के निर्माण में सहयोग देना रहा। इस अवसर पर उपप्राचार्य रेखा शर्मा, प्रोफेसर अणु लखनपाल, एन एस एस प्रोग्राम ऑफिसर प्रोफेसर सिकंदर नेगी, रोवर हेड कमलेश प्रोफेसर कृष्ण चंद आदि मौजूद रहे।