भरमौरः चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह 3 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। परेल घार में एक स्विफ्ट कार रावी नदी में जा गिरी। कार में पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा के 4 इंटर्न डॉक्टर सवार थे।
हादसे में हमीरपुर के बड़सर गांव निवासी इंटर्न डाक्टर अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शिमला के रोहडू की रहने वाली इंटर्न इशिका नदी के तेज बहाव में बह गईं। शिमला के रिशांत और सोलन के दिव्यांक घायल हो गए। दोनों घायलों का मेडिकल कॉलेज चंबा में इलाज चल रहा है। चारों इंटर्न चंबा की ओर लौट रहे थे। परेल के पास कार बेकाबू होकर नदी में गिर गई। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने घटना की पुष्टि की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।