ऊना/सुशील पंडित: अंगदनी संजय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का दूसरा दिन रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा शनिवार सुबह से ही मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी, जिसने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमों ने जीत के लिए पूरा दमखम लगाया और कई मुकाबले आखिरी मिनट तक संघर्षपूर्ण रहे जानकारी देते हुए क्लब के अध्यक्ष परमजीत सिंह बुल्ला ने बतायाकी
दूसरे दिन 03 मैच खेले गए जिसमें पहले मैच पंडोगा और चरुडू के बीच हुआ और पंडोगा ने एक गोल से मैच जीत लिया दूसरा मैच वाई एफ सी पंजावर और सलोह में खेला गया जिसमें पंजाबर ने विजय पा ली इसके उपरांत तीसरा मैच नया नंगल और लायन पंडोगा में खेला गया जिसमें 03 गोल के अंतर से लोइन पंडोगा ने मैच अपनी झोली में डाल लिया
इस अवसर पर संतोखगढ़ के पूर्ब पार्षद रबीकांत, बंट्टी सैनी,संदीप, हन्नी, दीपू, नोनी, जतिन, प्रदीप, निर्दोष, नवजोत, दलवीर, कैलाश पंडित, शिवम, अजय, अभी अमन, ह्रदयाल, योगेश, कुलदीप, गोलू राम सिंह,अनिल, आदर्श ठाकुर सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे
