ऊना/सुशील पंडित: जिला के प्रशासन द्वारा जो चिंतपूर्णी माता जी का महोत्सव करवाया गया, उसमें माता जी की ज्योति के सामने पंजाबी गायकों ने गाए अश्लील और हथियारों को प्रमोट करने वाले गाने गाकर हिंदू धर्म का इतना बड़ा अपमान किया गया और हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया गया। और तो और इस महोत्सव को लाइव यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया पर चलाया गया। और इसे करवाने वाला प्रशासन खुद इस महोत्सव में शामिल था। बहुत ही शर्मिंदगी और घटिया काम किया गया। प्रैस विज्ञप्ति जारी कर नव कुश सैनी जिला भाजयुमो प्रवक्ता ऊना ने कहा कि पहले इस उत्सव में बीजेपी के मौजुदा विधायक सतपाल सत्ती को ना बुला कर उनका अपमान किया गया। हमने कहा चलो कोई बात नहीं. लेकिन अब तो हद ही हो गई।
माता जी की ज्योत के सामने ऐसे गाने गाकर और लड़के लड़कियों को नचा कर.. पूरी दुनिया में हिंदू धर्म का मजाक उड़ाया गया। हम राज्य की मौजुदा सरकार और केंद्र की सरकार से मांग करते हैं कि इसकी जांच हो और ऐसे करने और कारवाने वालो पर सखत से सखत कारवाई करवाई जाए। ताकी आने वाले समय में हिंदू धर्म के साथ ऐसा बेहुदा मजाक करने की कोई हिम्मत ना कर सके।