कांग्रेस का मंडी आपदा में बेघर हुए लोगों के घर जाकर जश्न मनाने का फैसला ?
ऊना/सुशील पंडित: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना विधानसभा क्षेत्र के विधायक के सतपाल सिंह सत्ती ने हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मंडी में सरकार के 3 साल पूरे होने के उपलक्ष में मनाए गए जश्न को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। सदर विधायक सतपाल सिंह सत्ती आज ऊना में निर्माणाधीन पीजीआई सैंटर में निरिक्षण के लिए पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि यह वही मंडी जिला है जिसमें प्राकृतिक आपदा के दौरान सबसे ज्यादा तबाही हुई हालत यह है कि अभी भी वहां पर हजारों लोग टेंट में रहने को मजबूर हैं बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं लेकिन प्रदेश की सरकार ने इन सभी लोगों को राहत देने की बजाय इनके जख्मों पर नमक छिड़कते हुए उन्हें के घर में जाकर जश्न मनाने का फैसला लिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम के अधिकांश बस रुटों को बंद रखा है यह कहते हुए की गांव तक प्राकृतिक आपदा के चलते बसें नहीं पहुंच पा रही, लेकिन सरकार के इस जश्न के लिए जबरन लोगों को इस हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में उन्हें क्षेत्र से जबरन लाद लाद कर लाया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 3 साल के कार्यकाल में जितना निराशा का वातावरण देखा गया है, शायद ही हिमाचल प्रदेश के राजनीतिक इतिहास में कभी ऐसा माहौल रहा हो।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता संभालने से पहले लोगों के साथ जो वायदे किए थे, सरकार उन सभी वायदों को भूल चुकी है। बेरोजगार युवा, महिलाएं, कर्मचारी, पेंशनर हर वर्ग अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतरने को मजबूर हो चुका है। उन्होंने कहा कि सरकार के जश्न के लिए लोगों को जिस तरह से जबरदस्ती लाया गया है उसके अनेकों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंडाल में भीड़ जमा करने के लिए मनरेगा के कामगारों को इस रैली में आने के लिए मजबूर किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की चिंता तो नहीं कर रही लेकिन अपनी रैली को पूरा करने के लिए बेशर्मी की सभी सीमाएं लांघ दी गई है।
उन्होंने कहा कि जितनी मेहनत सरकार अपने 3 साल के जश्न को मनाने के लिए कर रही है यदि इतनी मेहनत प्राकृतिक आपदाओं के कारण टूटे रास्ते, सड़क मार्ग, पुल, स्कूल, लोगों के घरों को ठीक करने में की होती तो शायद आज सरकार की फजीहत इस स्तर की नहीं होती। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बड़ी प्राकृतिक आपदा के बावजूद कांग्रेस के पास आगामी विधानसभा चुनाव में एक अच्छी न्यूज़ के साथ उतरने का बेहतरीन मौका था लेकिन अब जनता मां बन चुकी है और कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में उसकी करनी का फल देने के लिए तैयार बैठी है।