लुधियानाः पंजाब के लुधियाना से उतर प्रदेश की पुलिस ने एक व्यक्ति को रेलवे स्टेशन से बच्ची के किडनेपिंग मामले में पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जिला अयोध्या से 9 वर्ष की बच्ची अचानक लापता हो गई थी। परिवार ने शुक्रवार को पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी बच्ची अचानक गायब हो गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि एक युवक बच्ची को टॉफी दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया था।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत अलर्ट जारी किया और बच्ची की तलाश के लिए कई टीमें गठित कर दीं। सीआईए-1 और थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से तलाश शुरू की। अयोध्या में पुलिस टीमों ने गांव और आसपास के इलाकों में लगे 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसी दौरान एक फुटेज में आरोपी बच्ची को ई-रिक्शा में बैठाकर ले जाते हुए नजर आया। सीसीटीवी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और टोल प्लाजा पर लगे कैमरों की भी जांच की। टोल प्लाजा फुटेज में आरोपी बच्ची को ई-रिक्शा से उतारकर अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दिया। इससे पुलिस को आरोपी की लोकेशन का सुराग मिला और तुरंत दबिश दी गई।
अयोध्या पुलिस द्वारा लगातार पीछा करने के बाद शनिवार शाम पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली। महज 18 घंटे के भीतर बच्ची को लुधियाना रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया गया। आरोपी की पहचान जोगिंद्र निवासी औरंगाबाद, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से ही उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने बच्ची को टॉफी दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया था। पुलिस अब आरोपी को रविवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर उससे गहन पूछताछ करेगी, ताकि अपहरण के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा हो सके।
जीआरपी लुधियाना के एसएचओ पलविंदर सिंह ने कहा कि कई बार अन्य प्रदेशों या जिलों की पुलिस को किसी अपराधी को लोकेट कर रही होती है। अपराधी जब स्टेशन पर उतरता है तो पुलिस टीम उसे दबोच लेती है। बच्ची हो सकता है उतर प्रदेश की पुलिस ने रिकवर कर ली हो, लेकिन किसी ने थाना जीआरपी में इनटीमेट नहीं किया।