ऊना/ सुशील पंडित : इनरव्हील क्लब ऊना उमंग की प्रधान अनुराधा वर्मा ने लोहड़ी का त्यौहार स्लम एरिया में अक्षर ज्ञान केंद्र वहां की शिक्षिका परवीन के साथ मिलकर स्लम एरिया के बच्चों एवं महिलाओं के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया और लोहड़ी के त्यौहार की महत्वता के बारे में अनुराधा वर्मा ने विस्तारपूर्वक बताया। सभी बच्चों और महिलाओं ने आग जलाकर पंजाबी बोलियां और भंगड़ा भी डाला।
इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा ने सबको मूंगफली, रेवड़ी, गजक और गर्म कपड़े बांटे। इसके साथ ही स्लम एरिया में जितनी भी झुग्गियों थी उन सभी झुग्गियों में क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा, प्रवीण कुमारी, साधना चड्ढा ने मूंगफली, रेवड़ी और गजक बाटी, और वहीं साथ में पुलिस स्टेशन में भी सभी पुलिस स्टाफ कर्मचारियों को लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी और उनका भी मुंह मीठा करवाया। इस मौके पर पुलिस स्टाफ ने इनरव्हील ऊना उमंग क्लब का धन्यवाद किया। इस अवसर पर इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की सेक्रेटरी सांची दीपिका बस्सी, प्रवीण कुमारी, डॉक्टर यामिनी कौशल, शिखा, चांदनी, पूजा आदि मौजूद रही।