ऊना/सुशील पंडित : इनरव्हील ऊना उमंग क्लब द्वारा वार्षिक गणपति उत्सव निजी पैलेस में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस शुभ अवसर पर इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा और क्लब के सदस्यों ने गणपति उत्सव की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं दी और अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि भगवान श्री गणेश को सभी अच्छे गुणों और सफलताओं का देवता माना जाता है, इसलिए लोग हर अच्छे काम को करने से पहले श्री गणेश जी की पूजा करना शुभ मानते हैं और भगवान गणेश के जन्मदिन को ही गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा पूरे विश्व में हिंदू समेत कई धर्म के लोग, आध्यात्मिक शक्ति के लिए, कार्य सिद्धि के लिए और लाभ प्राप्ति के लिए भगवान श्री गणेश का पूजन धूमधाम से करते हैं। भगवान गणेश को सभी दुखों का हर्ता, संकट दूर करने वाला, सद्बुद्धि देने वाला भी माना जाता है। उनकी पूजा करने से आध्यात्मिक समृद्धि मिलती है और जीवन में आने वाली सभी बाधाए दूर होती है।
इस मौके इनरव्हील ऊना उमंग क्लब की अध्यक्ष मैडम अनुराधा वर्मा, सचिव दीपिका सांची बस्सी, सोनिका शर्मा, श्रुति जुनेजा, कमलेश वर्मा, वीनू कंवल, पूनम दढवाल, डाक्टर अनुपमा, डाक्टर मीनाक्षी नाथ, शिवानी साहनी, रश्मि ठाकुर, सुकेली जसवाल, साधना चड्ढा, सुषमा लठ, एकता जैतक, परमिंदर कौर, मीरा शर्मा, संध्या शर्मा, जसलीन कौर, वैशाली धवन, परमिंदर, प्रियका मदान, रेणुका चौधरी, कमलेश वर्मा, मधु अरोड़ा, शशि कंवर, सोनिया शर्मा, वैशाली धवन, शैलजा शर्मा, दीपिका ब्राह्मी, अंजू शर्मा, रोजी धीमान आदि मौजूद रहीं।