ऊना/ सुशील पंडित:इनर व्हील क्लब ऊना ने बसाल स्थित अनिल फ़ार्म हाउस में छायादार और फलदार वृक्षों का पौधरोपण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष शोभा सोनी ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “पौधे हमारे जीवन का आधार हैं। वे हमें शुद्ध वायु, फल, छाया और जीवन जीने का संतुलन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और पर्यावरणीय असंतुलन के दौर में वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। पेड़ न केवल जलवायु को संतुलित करते हैं, बल्कि मिट्टी और जल संरक्षण में भी सहायक होते हैं।
पौधरोपण कार्यक्रम में क्लब की सदस्याएँ शोभा सोनी, पूर्व प्रधान जतिन्दर कौर, सचिवअमरजीत बबली, उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा और संयुक्त सचिव रंजना बख्शी ने सक्रिय रूप से भाग लिया और स्वयं पौधे लगाए।
इनर व्हील क्लब की ओर से यह संदेश दिया गया कि क्लब सदैव समाज की भलाई और कल्याण के लिए कार्य करता है। चाहे वह शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो या पर्यावरण—क्लब हर क्षेत्र में समाज के उत्थान के लिए समर्पित है। वृक्षारोपण जैसे प्रयास न केवल पर्यावरण की रक्षा करते हैं, बल्कि एक स्वस्थ और स्वच्छ भविष्य की नींव रखते हैं।