ऊना/सुशील पंडित: धर्मशाला के प्रतिष्ठित होटल धौलाधार हाइट्स में आयोजित इन्नर व्हील जिला 3070 के वार्षिक ज़िला अवार्ड फंक्शन में इन्नर व्हील क्लब ऊना को वर्ष 2024-25 के दौरान किए गए शानदार कार्यो के लिए तीन महत्वपूर्ण पुरस्कारो से सम्मानित किया गया। क्लब की निवर्तमान अध्यक्ष रमा कंवर को 2024-25 वर्ष के दौरान उनके उत्कृष्ट नेतृत्व, समर्पण एवं वर्ष भर के दौरान किए समाज सेवा के 30 से अधिक सेवा प्रकल्पों के लिए “सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष” के सम्मान से नवाज़ा गया।
कार्यक्रम में रमा कंवर को उनके नेतृत्व में किए गए कार्यों और समर्पित सेवा भावना के लिए सराहते हुए प्रमाणपत्र भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त रमा कंवर को क्लब की सिग्नेचर परियोजना के तहत भी सम्मानित किया गया। इस परियोजना के अंतर्गत दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर प्रदान की गई। इस प्रेरणादायक कार्य को इन्नर व्हील ज़िला 3070 की ओर से विशेष पहचान दी गई और उन्हें सिग्नेचर प्रोजेक्ट मान्यता प्रमाण पत्र दिया गया।
क्लब की कोषाध्यक्ष रेखा शर्मा को भी “सर्वश्रेष्ठ कोषाध्यक्ष” के सम्मान से नवाज़ा गया। उन्हें यह पुरस्कार कार्यकाल के पहले ही दिन क्लब की वित्तीय जिम्मेदारियाँ पूरी करने के लिए दिया गया, जो प्रशासनिक अनुशासन और तत्परता का प्रतीक है। इस भव्य समारोह में इन्नर व्हील क्लब ऊना की वर्तमान अध्यक्ष शोभा सोनी, सचिव अमरजीत बबली, उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा और सक्रिय सदस्या रंजना जसवाल उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में इन्नर व्हील जिला चेयरमैन मनमोहन सूरी ने रमा कंवर व सदस्यों को स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर क्लब की ओर से सामाजिक सरोकारों में की गई भागीदारी — विशेष रूप से दिव्यांगजनों की सहायता,मेधावी विद्यार्थियों को शिक्षा में सहायता, महिला सशक्तिकरण एवं सेवा परियोजनाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। क्लब की उपलब्धियों को इन्नर व्हील जिला 3070 के अन्य क्लबों के लिए एक प्रेरणास्त्रोत के रूप में प्रस्तुत किया गया।