ऊना/सुशील पंडित: इन्नर व्हील क्लब ऊना ने मंगलवार को सिविल अस्पताल हरोली में डॉक्टर्स-डे के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्वास्थय क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले 15 चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर इन्न्रव्हील क्लब ऊना की प्रधान शोभा सोनी ने कहा कि चिकित्सक लोगों की अनमोल जिंदगी को बचाने में अहम भूमिका अदा करते है। उन्होंने डॉक्टर्स डे की सभी चिकित्सकों को शुभकामनाएं देते हुए अपील की कि मानव जीवन को बचाने में सभी चिकित्सक अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान सुनिश्चित करें। कार्यक्रम को ब्लाक मेडिकल आफिसर हरोली डा.शिंगारा सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि रोगियों को घर-द्वार पर उत्क्ृष्ट स्वास्थय सेवाएं देना प्रदेश सरकार का ध्येय है।
इसके लिए स्वास्थय विभाग प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि चिक्तिसक वर्ग पीडि़त मानवता की सेवा के लिए लगातार कार्य कर रहा है तथा समाज द्वारा इस प्रकार से बेहतर कार्य को पहचान देने से उनके उत्साह में बढ़ोतरी होती है तथा चिक्तिसक अधिक उत्साह से पीडि़त रोगियों की सेवा में जुटते है। उन्होंने इन्नर व्हील क्लब का कार्यक्रम के आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। क्लब की सचिव अमरजीत बबली ने सभी का स्वागत किया। इन्नर व्हील प्राथना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। क्लब उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा ने पर्पज आफ द डे पर प्रकाश डाला। क्लब सदस्य सुमन पुरी ने धन्यावाद प्रस्ताव प्रस्तूत किया।
यह चिक्तिसक हुए सम्मानित कार्यक्रम में डा.शिंगारा सिंह,डा.मौनिका चंदेल,डा.मनमीत सैणी,डा.मनीष चौधरी,डा.अनु बाला चंदेल,डा.पूजा रानी,डा.वंदना कजला,डा.शिवेक मोहन,डा.अभिषेक शर्मा,डा.इंगित परमार,डा.सागर,डा.मनवीर सिंह,डा.अंशु आंगरा,डा.पुष्पिंदर राणा, डा.रोहित वात्सायान को स्वास्थय क्षेत्र में उनकी अनुकरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर इन्नरव्हील क्लब प्रधान शोभा सोनी,सचिव अमरजीत बबली,उपाध्यक्ष सुनीता शर्मा,संयुक्त सचिव रंजना बखशी,कोषाध्यक्ष निरूपमा महाजन,आईएसओ मीरा मेहता,पूर्व प्रधान रमा कंवर,सुमन पुरी,रजिता कसाणा,रमा कालिया,अनूपा ठाकुर व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।