ऊना/सुशील पंडित: एम.सी. पार्क ऊना में इनर व्हील क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब सदस्यों व 20 से अधिक बच्चों की सहभागिता रही। बच्चों को मिठाइयाँ वितरित की गईं, जिससे समारोह में उत्साह और भी बढ़ गया।
समाजसेवा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए क्लब ने बाढ़ राहत कोष के लिए ₹1100 का दान भी प्रदान किया। क्लब प्रधान शोभा सोनी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल देशभक्ति की भावना को प्रबल करते हैं बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की संस्कृति को भी मजबूत बनाते हैं। इस अवसर पर क्लब प्रधान शोभा सोनी, क्लब सचिव अमरजीत बबली,निरूपमा महाजन,जितेंद्र कौर,रंजना जसवाल, रमा कालिया, सुमन पूरी,मीरा मेहता व अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इससे पहले क्लब ने जन्माष्टमी पर्व भी धूमधाम से मनाया।