हरियाणा: बदमाशों के हौंसले आए ब दिन बुलंद होते जा रहे हैं। यहां पहले हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिल्पुरिया की गाड़ी पर हुई फायरिंग की जांच अभी चल रही है। इसी बीच बदमाशों ने INLD के अध्यक्ष अभय चौटाला को भी धमकी मिल गई है। यह धमकी अभय चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला को वॉइस मैसेज के जरिए दी गई है। मैसेज में आरोपी कह रहा है कि अपने पिता को समझा लो नहीं तो अंजाम भुगतना पड़ेगा। इसके बाद कर्ण चौटाला ने चंडीगढ़ सेक्टर 3 पुलिस थाने में शिकायत दी है।
दूसरे नंबर पर भी की गई थी कॉल
आपको बता दें कि अभय चौटाला के दूसरे नंबर पर भी कॉल की गई थी लेकिन अब उनके निजी सचिव ने फोन नहीं उठाया तो अभय चौटाला के नाम वॉइस मैसेज कर्ण को भेजा गया। वॉइस मैसेज में यह कहा गया है कि हमारे काम में अड़चन न बने नहीं तो प्रधान के पास भेज देंगे। इससे पहले गुरुग्राम के एसपीआर रोड पर हरियाणवी सिंगर राहुुल फाजिलपुरिया की कार पर सवार बदमाशों ने फायर झोंक दिए थे। राहुल फाजिलपुरिया ने सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में बयान दिए थे। इसके बाद फाजिलपुरिया को सिक्योरिटी दे दी गई थी लेकिन करीबन 3 महीने के बाद पुलिस ने उनकी सुरक्षा वापिस ले ली। जांच में यह पता चला है कि हमलावरों की कार सोनीपत के पते पर रजिस्टर्ड है। गाड़ी पर सबसे ज्यादा चालान चंडीगढ़ के हैं। इसके अलावा हिमाचल और राजस्थान का भी एक-एक चालान पेंडिंग हैं।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वॉइस मैसेज से मिली धमकी में यह बोला गया है कि हमारे काम में अड़चन न बनें नहीं तो प्रधान के पास भेज देंगे। इस धमकी के बाद कर्ण चौटाला की ओर से चंडीगढ़ सेक्टर-3 पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच भी शुरु कर दी है।