जालंधर : ज़िला चुनाव अधिकारी डा.हिमांशु अग्रवाल ने पश्चिमी हलके के उप चुनाव दौरान मतदान के समय बांए हाथ की पहली उंगली की बजाय बीच की उंगली पर सियाही लगाई जाएगी। यह बदलाव हाल ही में हुई लोक सभा मतदान कारण वोटरों में अनिश्चितता पैदा होने के शक्क की संभावना के मद्देनज़र किया गया है, जिसमें हाथ की पहली उंगली पर पहले ही सियाही का निशान लगाया गया था।
डा. अग्रवाल ने बताया कि भारतीय चुनाव आयोग द्वारा इस उलझन को दूर करने के लिए नए निर्देश जारी किए है। भारतीय चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि उप चुनाव दौरान वोट डालते समय पर बांए हाथ की बीच की उंगली पर सियाही लगाई जाएगी। वोटिंग प्रक्रिया को निर्विघ्न और उचित ढंग से पूरा करने और अन्य वोटरों को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए पोलिंग स्टाफ को आदेश जारी हो गए है ।