जालंधर/वरुणः पंजाब सरकार द्वारा राज्य में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त की जा चुकी है। लेकिन मान सरकार की इस गांरटी के बाद अब आम जनता को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल, अप्रैल के पहले हफ्ते में नए बिजली टैरिफ की घोषणा संभव है। जिसके बिजली के दामों में बढ़ौतरी हो सकती है। इसके तहत व्यापारिक कैटेगरी के दफ्तराें, दुकानों, माॅल के बिजली रेट में प्रति यूनिट 75 पैसे तक बढ़ाए जा सकते हैं। घरों के टैरिफ में मामूली बढ़ोतरी का भी प्रस्ताव है।
वहीं, 2023-24 की नई इंडस्ट्रियल पॉलिसी के प्रावधान के अनुसार उद्योगों के लिए सेल ऑफ पावर का प्रति यूनिट रेट 5.50 रुपए लागू किया जा सकता है। पावरकॉम ने बिजली नियामक आयोग से नए साल के टैरिफ में बढ़ोतरी के लिए कहा है। आयोग को लेटर लिखकर आगामी वित्तीय वर्ष के खर्चों की मंजूरी मांगी है। इसमें लिखा है कि बिजली खरीद व घरेलू खर्चे बढ़े हैं। 2023-2024 में बिजली खरीदने पर 27,204 करोड़ रुपए रखे जाएंगे। पिछले साल यह खर्च करीब 23,037 करोड़ था। इसकी वजह है कि बिजली जेनरेशन कम है, लोड लगातार बढ़ रहा है। यह 13845 मेगावाट जेनरेशन की तुलना में 18000 मेगावाट के करीब है।