नई दिल्ली: बीते दिन महिला वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय क्रिकेट टीम ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पीएम को एक खास जर्सी भी भेंट की। इस जर्सी पर लिखा था – नमो 1 । इस जर्सी को पूरी टीम ने साइन किया था ऐसे में यह पीएम के प्रति सम्मान और आभार का प्रतीक थी। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने आवास लोक कल्याण मार्ग पर टीम का स्वागत किया और इस ऐतिहासिक जीत का जश्न भी मनाया।
Read in English:
PM Modi Meets Women’s World Cup Champions, Lauds Team’s Spirit and Resilience
पीएम मोदी के साथ टीम इंडिया ने की खास बातचीत
बीते दिन हुई इस मुलाकात में पीएम ने सभी खिलाड़ियों के साथ बात की। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने याद किया कि 2017 में भी टीम ने पीएम से मुलाकात की थी परंतु उनके पास ट्रॉफी नहीं थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि इस बार हम ट्रॉफी के साथ आपको मिले हैं और हम चाहते हैं कि आगे भी बार-बार ऐसे मौके आएं।
Every Indian feels immense pride in Team India’s World Cup victory. It was a delight interacting with the women’s cricket team. Do watch! https://t.co/PkkfKFBNbb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
52 रनों से हराकर जीता महिला वर्ल्ड कप का खिताब
कप्तान हरमनप्रीत कौर के मार्गदर्शन में भारत की महिला खिलाड़ियों ने रविवार को इतिहास रच दिया। टीम ने नवी मुंबई में हुए रोमांचक और उच्च स्कोर वाले फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला महिला वर्ल्ड कप जीता। यह जीत उनकी सालों की मेहनत, संघर्ष और असफलताओं के बाद हासिल हुई ऐतिहासिक उपलब्धि थी हालांकि पीएम मोदी फाइनल मैच के दौरान मैदान पर मौजूद नहीं थे परंतु उन्होंने देश के साथ मिलकर इस जीत का जश्न मनाया और ट्विटर पर टीम को खास बधाई दी थी।
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि पीएम के शब्द बहुत ही प्रेरणादायक होते हैं। वे हमेशा टीम के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत की महिलाएं हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रही हैं और इसके पीछे पीएम का निरंतर प्रोत्साहन शामिल है।
दीप्ति शर्मा ने कहा कि वे इस मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। उन्होंने बताया कि 2017 में पीएम ने कहा था कि – मेहनत करते रहो एक दिन सपना पूरा होगा। दीप्ति ने कहा कि यह सपना अब सच हो गया है। बातचीत के दौरान पीएम ने दीप्ति की जय श्री राम वाली इंस्टाग्राम पोस्ट और उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का भी जिक्र किया। दीप्ति ने इस पर मुस्कुराते हुए कहा कि उनकी आस्था ही उन्हें आतंरिक तौर पर शक्ति देती है।
