नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने क्रूड और रिफाइंड खाद्य तेलों पर सीमा शुल्क को बढ़ाकर सरकार ने आम आदमी को एक बड़ा झटका दिया है। इसके साथ ही प्याज निर्यात पर ड्यूटी को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया है।
यह भी पढ़े: Punjab News: पंजाब में कोरियर कर्मी से लुटेरे गोल्ड छीनकर फरार, देखें वीडियो
मिली जानकारी के अनुसार वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन के द्वारा जानकारी देते हुए कहा कि शुल्क में कटौती शनिवार, 14 सितंबर से प्रभावी होगी। नोटिफिकेशन के अनुसार कच्चे पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी शून्य से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दी गई है।
यह भी पढ़े: Political Sad News: कांग्रेस विधायक का हुआ निधन, प्रदेश में शोक की लहर
रिफाइंड पाम, सोयाबीन और सूरजमुखी के तेल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 12.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 32.5 प्रतिशत कर दी गई है। इन कच्चे तेलों पर प्रभावी शुल्क 5.5 से बढ़कर 27.5 प्रतिशत और रिफाइंड तेलों पर 13.75 से बढ़कर 35.75 प्रतिशत हो जाएगा।