ऊना/सुशील पंडित: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जहां भारतीय सेना के शौर्य व पराक्रम की विश्व भर में चर्चाएं हो रही हैं। वहीं शिवसेना ने भारतीय सेना की तीनों टुकड़ियों की आक्रमणता की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने दुश्मन देश को दिन में ही तारे दिखा दिए। रविवार को शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एसडी वशिष्ठ ने भारतीय सेना के शौर्य को सलूट करते हुए बताया कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह करके व पाकिस्तान की सेना को मुंहतोड़ जवाब देकर भारत माता का सिर गर्व से ऊंचा किया है।
जिसका सभी भारतवासियों को हमारी सेना पर गर्व व गौरव की बात है। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध को लेकर एकदम सीजफायर की खबर आने पर उन्होंने इसको लेकर दबी जुबान से सीजफायर का स्वागत करते हुए बताया कि भारत देश व भारतीय सेना का अभी तक के जो लक्ष्य अधूरे हैं,उनको पूरा करना ही होगा। उन्होंने भारतीय सेना के वैभव व पराक्रम के साथ-साथ सेना के अत्याधुनिक शस्त्रों व प्रहारों की भी जमकर तारीफ की है। उन्होंने इस ऑपरेशन के दौरान शहीद हुए रणबांकुरों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है।