नई दिल्ली: पाकिस्तान के युद्धविराम के धोखे के बाद भारत ने Operation Sindoor को एक्टिव कर दिया था। भारतीय सेना द्वारा आज शाम एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमे सेना के अधिकारियो ने बताया कि आर्मी ने आतंकवादियों के हमले का जवाब देते हुए उनके ठिकानो को नष्ट कर दिया।
इस प्रेस वार्ता मे भारीय सेना के तीनो प्रमुखों ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना ने ख़ुफ़िया सूत्रों के माध्यम से आतंकियों के 9 ठिकानो की जानकारी इकट्ठा कर आतंकियों के पहलगाम हमले का मुँह तोड़ जवाब दिया। यह ठिकाने LOC के नजदीक POK मे मौजूद थे। जिन्हे एयर फाॅर्स ने तबाह कर दिया। सेना की इस कार्रवाई मे 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गये।
ऑपरेशन सिंदूर मिल्ट्री ऑपरेशन था। जिसमे सेना ने इस ऑपरेशन मे स्टीक हमला करने वाले हथियार इस्तेमाल किये थे। आतंकवादियों के कुछ ठिकाने POK मे थे और कुछ पाकिस्तान मे मौजूद थे। एयर ऑपरेशन को 8 और 9 मई की रात को अंजाम दिया गया था।
सेना ने हमले मे इस बात का खास ध्यान रखा कि किसी नागरिक और बेकसूर के घर को निशाना न बनाया जाये। जिसके बाद पाकिस्तान ने लाहौर से भारत पर ड्रोन अटैक करना शुरू कर दिया।