दियोटसिद्ध : बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में राशन की हेराफेरी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार लंगर स्टोर से एक स्थानीय दुकानदार को आटे तथा चीनी की बोरियों सहित पकड़ा गया है। आरोपी व्यक्ति स्थानीय बाजार में ही रोट-प्रसाद की दुकान करने वाला बताया जा रहा है। यह व्यक्ति लंगर स्टोर से मारुति कार में आटे और चीनी की बोरियां लाद कर ला रहा था।
जब वह बोरियों को अपनी दुकान में उतारने लगा तो लोगों ने शोर मचा दिया। इस पर आरोपी बोरियों को अपनी दुकान के सामने उतार कर गाड़ी लेकर विश्राम गृह की तरफ भाग गया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया। मंदिर अधिकारी संदीप चंदेल के अनुसार राशन को कब्जे में लेकर सील कर दिया है। राशन चोरी के मामले की रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है। ट्रस्ट के नियमों के अनुसार जो भी कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी।