श्रीगंगानगरः जिले में मंगलवार को देर शाम मौसम में अचानक बदलाव आया और आसमान में काले बादल छा गए। इसके बाद देखते ही देखते तेज तूफानी बारिश शुरू हो गई। बारिश इतनी तेज थी कि लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। पूरे शहर में बारिश से यातायात ठप हो गया। लोगों को तेज हवा के चलते वाहन चलाने में काफी दिक्कत हुई। वहीं, कई जगह पेड़ भी टूट कर गिर गए। शहर के चहल चौक के पास एक कार पर बिजली का पोल टूट कर गिर गया। इसका वीडियो भी सामने आया है। गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
Strong storm and rain became a disaster, pole fell on the car, watch video#Strong #storm #RashmikaMandanna #and #rain #became #PakistanCricket #disaster #pole #fell #on #the #car #watch #video #encounterindia pic.twitter.com/ZUD4jSYqq3
— Encounter News (@Encounter_India) July 3, 2024
तेज तूफानी बारिश से सड़क पर खड़ा ऑटो भी पलट गया। बारिश के कारण काफी देर तक वाहन सड़कों पर ही जहां के तहां खड़े रहे। विधुत निगम ने लोगों की सूचना पर विधुत सप्लाई बंद कर दी। बारिश थमने के बाद विधुत निगम और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधुत निगम ने टूटे तारों को सड़क से हटाया और विधुत सप्लाई सुचारु करने का प्रयास किया। बारिश से उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को राहत मिली है। सुबह से ही वातावरण में काफी उमस थी, लेकिन बारिश होने से लोगों ने राहत महसूस की है। वहीं, किसानों को भी इस बारिश से मूंग और ग्वार सहित अन्य फसलों की बुआई में सहूलियत मिलेगी।