10 मार्च को हुआ टर्मिनल 3 का उद्घाटन
लखनऊ: मानसून की पहली बारिश ने राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट के नवनिर्मित टर्मिनल 3 की पोल खोलकर रख दी है। 10 मार्च को बड़े ही धूमधाम से टर्मिनल थ्री का शुभारंभ किया गया था। जिसकी खूबसूरती की देश और दुनिया में जमकर तारीफ भी हुई थी। एयरपोर्ट आने वाले कई विदेशी मेहमानों ने भी जमकर प्रशंसा की थी। लेकिन टर्मिनल थ्री के वेटिंग एरिया के छत से पानी टपकने की खबर आने के बाद से अब जमकर किरकिरी हो रही है। टर्मिनल 3 के वेटिंग एरिया में बैठे कुछ कुछ यात्रियों ने छत से पानी टपकने का वीडियो वायरल किया है। यात्रियों ने ट्विटर और फेसबुक पर वीडियो वायरल करने से एयरपोर्ट प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले एयरपोर्ट बिल्डिंग की सुंदरता की तारीफ पूर्व इंग्लैंड टीम के कप्तान और पाकिस्तानी यूट्यूबरों ने भी की थी। जिसके बाद लखनऊ एयरपोर्ट की खूबसूरती की चर्चा विश्व पटेल पर छा गई थी।
मानसून सीजन की पहली बारिश में उत्तर प्रदेश में जहां अयोध्या की राम मंदिर की भव्यता की पोल खोली थी। जहां पर पहले ही बारिश में मंदिर में बारिश का पानी टपकने लगा था। उसके बाद यूपी के ही राजधानी लखनऊ में नवनिर्मित टर्मिनल 3 जो कि विदेशी एयरपोर्ट की तर्ज पर बना हुआ है। वहां भी पानी टपकने का वीडियो वायरल होने के बाद से एयरपोर्ट प्रशासन कारणों की तलाश जुटा हुआ है। फिलहाल एयरपोर्ट पर पानी टपकने की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसके बाद विपक्षी पार्टियों को भी सरकार पर तंज करने का मौका मिल गया है।