नोएडा: यह खौफनाक घटना नोएडा के सेक्टर 63ए के ब्लॉक बी में हुई। यहां घर के सामने अपनी मां के साथ खेल रही एक बच्ची को ड्राइवर ने टक्कर मार दी। बच्ची को गंभीर हालत में कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बच्ची को उसकी मां के सामने एक ड्राइवर ने टक्कर मार दी। इस घटना का वीडियो काफी दर्दनाक है। यहां मकान में रहने वाली महिला अपनी बेटी के साथ घर के सामने सड़क पर थी। जब बच्ची खेल रही थी तभी एक युवक कार लेकर वहां पहुंचा और घूमते हुए बच्ची को कुचल दिया। घटना के बाद कार रुक गयी।
लड़की की माँ ने तुरंत लड़की को उठाया और रोते हुए पीछे-पीछे भागने लगी। लोगों ने आवाज सुनी तो एकत्र हो गये। बच्ची को तुरंत कैलाश अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इस संबंध में पुलिस को कोई बयान नहीं दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।