भूमि घोटाला मामले में मिली है जमानत
रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रांची हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। पूर्व सीएम को जमीन घोटाले में मामले में ची हाई कोर्ट ने जमानत दे दी है। निचली अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता की ओर से बेल बांड भरे जाने सहित अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें जेल से रिहा किया गया है।
जमीन घोटाला मामले में आरोपी बनाए गए हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने की तस्वीर भी सामने आई है। जिसमें उन्हें सफेद दाढ़ी और कंधे पर गमछा डाले हुए देखा जा सकता है। जेल से बाहर आने के दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। इसके अलावा उन्होंने अपने कंधे पर गमछा भी रखा हुआ था। इस दौरान हेमंत के समर्थक जमकर नारेबाजी करते रहे। बता दें कि इससे पहले हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ही जमानत दे दी थी।
इस मामले में जेल गए थे पूर्व CM
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उन पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया गया था। बड़गाई अंचल में यह 8.86 एकड़ भूमि है, जिस पर अवैध कब्जे का आरोप हेमंत पर लगाया गया था। इस मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने आज हेमंत को जमानत दे दी। इससे पहले बीती 13 जून को हुई सुनवाई में कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं, अब हेमंत करीब 151 दिन बाद जेल से बाहर आए हैं।