ग्वालियर। नई दिल्ली के बुराड़ी कांड की तरह एक और मामला सामने आया है। इस खबर ने एक बार फिर से दिल दहला दिया है। जहां मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में सुबह पति-पत्नी और तीन बच्चों द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। ये हत्या है या फिर आत्महत्या, पुलिस इसकी जांच में जुटी है। साथ ही चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है और कई टीमें इन मौतों का राज तलाशने में लगा दी गई हैं।
घटनाक्रम सोंडवा थाना क्षेत्र के रावडी गांव का है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों के शव घर में फंदे पर झूलते मिले हैं। गांव में मातम सा छा गया है। कोई इसे सामूहिक आत्महत्या मान रहा है तो कोई हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रहा। उधर, मृतकों के परिवार के अन्य लोग और रिश्तेदारों ने पूरे परिवार की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
मृतकों की ये हुई पहचान
मृतकों की पहचान राकेश डोडवा (27) पिता जागर सिंह, पत्नी ललिता (25), उनकी बेटी लक्ष्मी (9), बेटा प्रकाश (7) और अक्षय (5) के रूप में हुई है।