दिनाजपुरः पश्चिम बंगाल से रविवार (30 जून) को एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स एक कपल को बीच सड़क पर सरेआम सभी के सामने बेरहमी से पिटाई करता नजर आ रहा है। इस खौफनाक वीडियो में वहां मौजूद लोग चुपचाप तमाशबीन बनकर देख रहे हैं। यह घटना कथित तौर पर उत्तर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा में वीकेंड के दौरान हुई। बताया जा रहा है कि कथित तौर पर अवैध संबंध के आरोप में युवक और युवती दोनों को बुरी तरह से पीटा गया। बंगाल पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीजेपी आईटी सेल के हैड अमित मालवीय और CPM नेता मोहम्मद सलीम ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Couple brutally beaten on the middle of the road, accused arrested, watch video#Couple #brutally #beaten #middle #road #accused #arrested #watch #video #Lonavala #IREDA #encounterindia pic.twitter.com/Hm2YNtJZsP
— Encounter News (@Encounter_India) July 1, 2024
वायरल वीडियो में बांस की छड़ी से दोनों की पिटाई करते हुए दिखाई देने वाला आरोपी व्यक्ति कथित रूप से उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा का स्थानीय टीएमसी नेता है, जहां ‘सलीशी सभा’ (कंगारू कोर्ट) के फैसले के बाद यह दर्दनाक घटना हुई। आरोपी ने एक व्यक्ति की डंडे से भी पिटाई की। वीडियो क्लिप में आरोपी महिला की पिटाई करता हुआ दिखाई दे रहा है, जो दर्द से कराह रही है। इस्लामपुर के SP जॉबी थॉमस के ने न्यूज एजेंसी से कहा कि पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो क्लिप देखी है और सत्यापन के बाद मामला दर्ज किया है।
विपक्षी बीजेपी और CPI(M) ने इस घटना में तृणमूल कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया और इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में “बुलडोजर न्याय” करार दिया। भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने X पर एक पोस्ट में कहा, “यह पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के शासन का घिनौना चेहरा है। वीडियो में जो व्यक्ति एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर रहा है…वह अपनी ‘इंसाफ’ सभा के माध्यम से तुरंत न्याय देने के लिए प्रसिद्ध है और चोपड़ा विधायक हमीदुर रहमान का करीबी सहयोगी है।”