12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजे गए CM
नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की उम्मीदों पर एक बार फिर पानी फिर गया। जहां, सीएम केजरीवाल को सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। तीन दिन की रिमांड खत्म होने के बाद सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट की अवकाश न्यायाधीश सुनैना शर्मा के समक्ष पेश किया था। जिसके बाद मामले में सुनवाई करते हुए केजरीवाल को 12 जुलाई तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है।
CBI के पक्ष में आया फैसला
दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आबकारी नीति मामले में सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आज मामले की सुनवाई करते हुए पहले कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत के अनुरोध वाली सीबीआई की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालांकि कुछ देर बाद फैसला सीबीआई के पक्ष में आया। जिसके बाद सीएम केजरीवाल को 12 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है