राजस्थान: जयपुर में सिटी ट्रांसपोर्ट के तौर पर इस्तेमाल होने वाली एक बस ने बाइक सवार दंपत्ति को कुचल दिया। महिला बस के पहिए के नीचे कुचली गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसी समय उसका पति और उसका डेढ़ साल का बच्चा उछल कर गिर गये। इस घटना के बाद बस के ड्राइवर ने भागने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी।
बस ने बाइक सवार पर जा रहे जोड़े को मारी टक्कर,मौत, देखें वीडियो#Salaar2 #RashmikaMandanna #I_Stand_With_गगन_प्रताप #BreakingNews #Accident #Death #viralvideo #follow #encounternews pic.twitter.com/VaxEJnrP0s
— Encounter News (@Encounter_India) July 3, 2024
यह घटना दोपहर करीब 1 बजे की है। इस शहर में गोनेर स्ट्रीट पर बाइक पर सवार एक दंपत्ति अपने बच्चे के साथ घर से निकले थे तभी बाबाजी गेट के पास एक बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद पति और बच्चा तो दूर गिरे, लेकिन बस चालक तेज रफ्तार में महिला को मोटरसाइकिल संग काफी दूर तक घसीटता ले गया। इस घटना में 28 वर्षीय रिजवाना की मौत हो गई।
इस महिला के पति 32 वर्षीय निसार आलम और उनका डेढ़ साल का बेटा अल-सफा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सवाई मान सिंह अस्पताल पहुंचाया तथा महिला के शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं, हादसे के बाद मौके से भागने की कोशिश कर रहे बस चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बस को जब्त कर लिया।